झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने सबको झकझोर दिया। आयुष्मान कार्ड बनवाकर लौट रहा 29 साल का पंचू वंशकार रेलवे ट्रैक पर चलते वक्त इयरफोन लगाए गाना सुन रहा था। तभी पीछे से ट्रेन आई, लेकिन दोनों कानों में लीड लगी होने के कारण न तो वो ट्रेन की आवाज सुन पाया और न ही जीजा की चेतावनी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पास हुई। पंचू अपने बेटे और जीजा के साथ घर लौट रहा था। उसके साथ दो महिलाएं भी थीं, जिन्होंने पटरी पार कर ली थी, लेकिन पंचू पटरी पर ही चलता रहा और ट्रेन की चपेट में आ गया। जीजा मुन्ना के मुताबिक, इयरफोन की वजह से वह कुछ भी सुन नहीं सका।
परिवार में पहले से ही दुख का माहौल था क्योंकि पंचू की पत्नी तीन साल पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी। पंचू अपने दो छोटे बच्चों की परवरिश अकेले कर रहा था। अब उसकी मौत से पिता अशोक और मां नन्नीबाई बेसुध हैं, और बच्चे अनाथ हो गए हैं।
यह हादसा एक बार फिर सबको यह सोचने पर मजबूर कर गया कि इयरफोन लगाकर लापरवाही से सड़क या रेलवे ट्रैक पर चलना जानलेवा साबित हो सकता है।